रांची. सीबीएसई ने 2020 की बोर्ड परीक्षाओं का शेड्यूल और डेट शीट जारी कर दी है। सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा की डेट शीट अलग-अलग जारी की है। दोनों परीक्षाएं 15 फरवरी 2020 से शुरू होंगी। 10वीं की परीक्षाएं 20 मार्च तक चलेंगी जबकि 12वीं की परीक्षाएं 30 मार्च को खत्म होंगी।
छात्र cbse.nic.in पर अपनी डेट शीट जांच सकते हैं। 15 फरवरी से सीबीएसई 10वीं के वोकेशनल विषयों की परीक्षाएं शुरू होंगी। मुख्य विषयों की परीक्षा 26 फरवरी से शुरू हाेगी। इस दिन इंग्लिश कम्युनिकेशन और इंग्लिश लैंग्वेज एंड लिटरेचर की परीक्षाएं हाेंगी। वहीं 12वीं के मुख्य विषयों की परीक्षा 22 फरवरी से शुरू हाेगी। उस दिन साइकाेलाॅजी की परीक्षा हाेगी। सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2020 के नतीजे अप्रैल के अंतिम सप्ताह में देने की योजना बनाई है। इस पर बोर्ड ने सभी स्कूलों को परीक्षा संबंधित निर्देश देना भी शुरू कर दिया है।
सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक डाॅ. संयम भारद्वाज ने बताया कि छात्राें काे मुख्य विषयाें की परीक्षा के बीच पर्याप्त समय मिले, इसका विशेष ध्यान रखा गया है। प्रतियाेगी परीक्षाएं और बाेर्ड परीक्षा एक दिन न हाे और दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन शेड्यूल का भी डेटशीट जारी करने में ध्यान रखा गया है। सीबीएसई के सिटी काेऑर्डिनेटर डाॅ. राजीव रंजन सिन्हा ने बताया कि इस बार डेटशीट जल्दी जारी की गई है।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने अगले साल होनेवाली 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है। नौ को होलिका दहन, 10 को होली का त्योहार है। इसे देखते हुए सीबीएसई ने 8 मार्च से 11 मार्च तक छुट्टी दी है। फिर 12 मार्च से 10 वीं और 12 वीं की परीक्षा होगी।12 मार्च को 10वीं की मैथ्स की परीक्षा है। वहीं 12वीं के टूरिज्म पेपर का एग्जाम है। बाेर्ड के परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज ने बताया कि लिस्ट ऑफ कैंडिडेट्स के फाइनल होने के बाद डेटशीट तैयार की गई है।
प्रश्न पढ़ने को मिलेंगे 15 मिनट
परीक्षार्थियाें काे प्रश्न पढ़ने के लिए 15 मिनट का समय दिया जाएगा। प्रश्नपत्र सुबह 10:15 बजे बांटे जाएंगे। 10:15 से 10:30 बजे तक छात्रों को प्रश्नों को पढ़ने के लिए मिलेगा। 10:30 बजे से परीक्षा शुरू होगी।