रावतभाटा (चित्तौड़गढ़)। राजस्थान परमाणु बिजलीघर अस्पताल में पैरामेडिकल स्टाफ के लिए विभिन्न पदों में भर्ती के लिए शनिवार को रावतभाटा में दो हजार से ज्यादा अभ्यर्थी चयनित परीक्षा देने पहुंचे। परीक्षा देशभर के लिए आयोजित की जा रही है। कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक पूरब से लेकर पश्चिम राजस्थान तक के अभ्यर्थी इस परीक्षा में भाग लेने पहुंचे हैं।
इस पैरामेडिकल भर्ती में नर्स फार्मासिस्ट x-ray टेक्नीशियन फीमेल नर्स सहित कुल 11 पदों के लिए भर्ती हो रही है। इस भर्ती के आवेदन ऑनलाइन एक माह पहले ही मांगे गए थे और भर्ती की सभी व्यवस्थाएं 15 दिन में पूरी कर दी गईं।
रावतभाटा के परमाणु ऊर्जा केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 4 में यह परीक्षा आयोजित की जा रही है। उल्लेखनीय है कि राजस्थान परमाणु बिजलीघर अपने कर्मचारियों को विभागीय अस्पताल की व्यवस्था उपलब्ध कराता है जिसमें पैरामेडिकल स्टाफ की नियुक्ति की जा रही है।