मुंबई. आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास का कहना है कि मौजूदा आर्थिक हालात बैंकों के लिए कुछ चुनौतियां पैदा कर सकते हैं। इनसे निपटने में सक्रियता बरतें। उन्होंने एनपीए का समाधान सामंजस्यपूर्ण तरीके से करने का खास तौर से जिक्र किया। हालांकि, यह भी कहा कि बैंकिंग सेक्टर में सुधार हुआ है। वह मुश्किल परिस्थितियों से निपटने में सक्षम है। दास ने बुधवार को सरकारी बैंकों के प्रमुखों से चर्चा में ऐसा कहा।
रेपो रेट इस साल 1.35% घटा, बैंकों ने ग्राहकों को पूरा फायदा नहीं दिया
दास ने रेपो रेट में कटौती का फायदा ग्राहकों तक पहुंचाने के मुद्दे पर भी बात की। बता दें आरबीआई ने इस साल रेपो रेट में 1.35% कमी की, लेकिन बैंकों ने ग्राहकों को इतना फायदा नहीं दिया है।
सितंबर तिमाही में जीडीपी ग्रोथ छह साल के निचले स्तर 4.5% पर आ गई। आरबीआई ने खुद भी सालाना ग्रोथ का अनुमान 6.1% से घटाकर 5% कर दिया था। ग्रोथ में तेजी के लिए आरबीआई ने लगातार 5 बार रेपो रेट घटाया, सरकार ने भी कॉर्पोरेट टैक्स घटाने समते कई फैसले लिए। उम्मीद की जा रही है कि आने वाली तिमाहियों में इनका असर दिखेगा।