सूरत. देर रात किम-पीपोदरा के पास सड़क पर खड़े टैंकर के पीछे से भैसों से भरा ट्रक घुस गया। इससे 3 व्यक्तियों और सात पशुओं की मौत हो गई। दुर्घटना होते ही आसपास के लोग जमा हो गए, सबने मिलकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
अहमदाबाद से सूरत आ रहा था ट्रक
पशुओं से भरा ट्रक पहली बार पशुओं की डिलीवरी लेकर सूरत आ रहा था। ट्रक भरुच के ईश्वर भाई पटणी का था। वे भी ट्रक में सवार थे। देर रात को कीम-पीपोदरा के पास भाग्योदय होटल के करीब रोड पर खड़े टैंकर के पीछे उनका ट्रक घुस गया। इससे 3 व्यक्तियों की मौत हो गई। दो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इसके अलावा 7 पशु भी काल-कवलित हो गए। कुछ लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में दाखिल कर दिया गया है। पशुओं से भरा ट्रक तेज आवाज के साथ खड़े टैंकर के पीछे से घुस गया।
ट्रक में कई लोग फंस गए थे
इस दुर्घटना के बाद 108 के आने के पहले आसपास के लोगों ने पहले ट्रक के केबिन में फंसे दो लोगों को बाहर निकाला। तीन लोग पीछे पशुओं के बीच घायल अवस्था में फंसे थे। सभी को बाहर निकाला गया। इसमें से दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि ईश्वर पाटणी की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हुई।