हरियाणा दिवस पर लाड़ो लक्ष्मी योजना की पहली किस्त जारी, 5.22 लाख महिलाओं के खाते में ₹2,100 ट्रांसफर

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शनिवार को राज्य की 5.22 लाख पात्र महिलाओं के बैंक खातों में लाड़ो लक्ष्मी योजना के तहत ₹2,100 की पहली किस्त ट्रांसफर की। यह योजना महिलाओं को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू की गई है।

गौरतलब है कि वर्ष 2024 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने राज्य की हर महिला को ₹2,100 मासिक वित्तीय सहायता देने का वादा किया था। लेकिन सभी महिलाओं को यह लाभ देने पर राज्य पर भारी वित्तीय बोझ पड़ने के कारण पात्रता के लिए एक विशेष अपवर्जन (Exclusion) मानदंड लागू किया गया।

सभी महिलाओं को लाभ देने पर बढ़ जाता वित्तीय बोझ

यदि 18 से 100 वर्ष आयु वर्ग की करीब 95 लाख महिलाओं को ₹2,100 मासिक लाभ दिया जाता, तो राज्य सरकार पर लगभग ₹23,940 करोड़ का वार्षिक भार पड़ता।
इसी तरह, 18 से 60 वर्ष आयु वर्ग की 77 लाख महिलाओं को यह राशि देने पर वार्षिक व्यय ₹19,000 करोड़ होता।
यहां तक कि केवल 70 लाख बीपीएल (गरीबी रेखा से नीचे) महिलाओं को शामिल करने पर भी ₹17,640 करोड़ सालाना लागत आती।

पहले चरण में 20 लाख महिलाओं को लाभ की योजना

मंत्रिमंडल द्वारा 28 अगस्त को स्वीकृत मानदंडों के अनुसार, पहली चरण में उन विवाहित और अविवाहित महिलाओं को लाभ मिलेगा, जिनकी उम्र 25 सितंबर 2025 तक 23 वर्ष या उससे अधिक है तथा परिवार की वार्षिक आय ₹1 लाख से कम है।
बजट 2024-25 में इस योजना हेतु ₹5,000 करोड़ का प्रावधान किया गया है।

सीएम सैनी ने कहा,

“आज लाड़ो लक्ष्मी योजना के तहत 5,22,162 पात्र महिलाओं के खातों में ₹2,100 की राशि सीधे ट्रांसफर की गई है। जिन लाभार्थियों की KYC प्रक्रिया लंबित है, वह जल्द पूरी करें ताकि उनकी किस्त भी जारी की जा सके।”

हर महीने लाइवनेस डिटेक्शन अनिवार्य

15 सितंबर को जारी अधिसूचना के अनुसार, हर लाभार्थी महिला को हर महीने लाड़ो लक्ष्मी ऐप पर फेस ऑथेंटिकेशन (Liveness Detection) पूरा करना होगा, ताकि राशि निर्बाध रूप से जारी होती रहे।
CRID हर महीने SMS के माध्यम से महिलाओं को रिमाइंडर भेजेगा।

ऐप से मिलेगी पूरी सुविधा

हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन द्वारा विकसित लाड़ो लक्ष्मी ऐप में निम्न सुविधाएँ उपलब्ध हैं:
✔️ पात्रता वेरिफिकेशन
✔️ शिकायत निवारण
✔️ राशि ट्रैकिंग
✔️ मॉनिटरिंग और मूल्यांकन
यह ऐप एंड्रॉयड और iPhone दोनों पर उपलब्ध है।

आवेदन की जानकारी 15 दिनों के भीतर परिवार पहचान पत्र (Family ID) डेटाबेस से मिलान कर सत्यापित की जाएगी। पात्र मिलने पर महिलाओं को SMS के माध्यम से सूचित किया जाएगा, साथ ही वे चाहें तो ₹2,100 से कम राशि लेने का विकल्प भी चुन सकती हैं।

कौन नहीं होगा पात्र? (Exclusion Criteria)

निम्न 9 सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ ले रहीं महिलाएँ लाड़ो लक्ष्मी योजना के तहत पात्र नहीं होंगी:

  • बुजुर्ग सम्मान भत्ता

  • विधवा व बेसहारा महिला पेंशन

  • दिव्यांग पेंशन

  • लाडली सोशल सिक्योरिटी भत्ता

  • कश्मीरी प्रवासी परिवार वित्तीय सहायता

  • बौनों के लिए भत्ता

  • एसिड अटैक पीड़ित महिलाओं व बालिकाओं हेतु सहायता

  • Widower & Unmarried Persons Scheme 2023

  • पद्म पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं हेतु ‘हरियाणा गौरव सम्मान’

हालाँकि, स्टेज-3/4 कैंसर, 54 दुर्लभ बीमारियों, हीमोफीलिया, थैलेसीमिया और सिकल सेल बीमारियों से पीड़ित एवं पहले से पेंशन प्राप्त कर रहे आवेदनकर्ताओं को योजना का लाभ मिलता रहेगा।

Haryana 24x7

Overlook INDIA is one of the latest Hindi news portals through which you can get all updated local Delhi based, national and international news round the clock. In order to get more information, you may visit at overlook.co.in.