नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए केंद्र सरकार एक व्यापक कार्य योजना बनाई है। बृहस्पतिवार को राज्यसभा में केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने राज्यसभा में कहा कि वायु प्रदूषण कम करने के लिए केंद्र सरकार ने कई कार्यक्रम चलाए हैं। प्रधानमंत्री के प्रिंसिपल सेक्रेटरी की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय टास्क फोर्स का गठन किया गया है। लगातार समीक्षा बैठकें भी हुई हैं।
पर्यावरण मंत्री ने कहा कि वायु प्रदूषण को कम करने के लिए केंद्र सरकार हर संभव कोशिश कर रही है। आने वाले समय में इसमें सुधार देखा जाएगा।
बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण का मुद्दा संसद में उठाया गया था। भाजपा समेत कई दलों के सांसदों ने प्रदूषण की गंभीर स्थिति को देखते हुए इस पर चिंता जताई थी। सांसदों ने इसे रोकने के लिए केंद्र और राज्य सरकार से कदम उठाने की अपील की थी।