नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली की कोर्ट से पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम के बयान को रिकार्ड करने की इजाजत मांगी है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम आइएनएक्स मीडिया केस मामले में आरोपित हैं।
फिलहाल जेल में हैं पी चिदंबरम
बता दें कि पी चिदंबरम ने आइएनएक्स मीडिया केस में फिलहाल तिहाड़ जेल में हैं। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में जमानत याचिका दायर कर सुनवाई की मांग की थी जिस पर कोर्ट ने इडी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। इस मामले में पांच दिनों के बाद अगली सुनवाई 26 नवंबर को है। इससे पहले उनकी जमानत याचिका हाई कोर्ट से इनकार हो चुकी है।
305 करोड़ रुपये के हेरफेर का है आरोप
INX मीडिया मनी लॉड्रिंग केस में 21 अगस्त को सीबीआइ ने उन्हें काफी नाटकीय तरीके से गिरफ्तार किया था। इससे पहले उन्होंने कांग्रेस के दफ्तर में जाकर प्रेस वार्ता कर अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज किया था। केंद्रीय वित्त मंत्री के कार्यकाल के रूप में पी चिदंबरम पर 305 करोड़ रुपये के विदेशी फंड प्राप्त करने के लिए आइएनएक्स मीडिया समूह को विदेशी संवर्धन बोर्ड (FIPB) की मंजूरी में अनियमितता का आरोप लगा था। इस मामले में सीबीआइ ने 15 मई 2017 को कोर्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।