मौसम में हुए बदलाव के बाद रविवार को दिल्ली में धूप खिली रही और आसमान साफ रहा। इस दौरान वायु प्रदूषण के स्तर में भी सुधार आया। पिछले 24 घंटे के दौरान दिल्ली के वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) में 142 अंकों की कमी आई है।
रविवार शाम चार बजे एक्यूआई 215 था, जबकि 24 घंटे पहले यह आंकड़ा 357 था। पिछले पांच दिनों के बाद दिल्ली में वायु प्रदूषण में पहली बार सुधार आने के बावजूद हवा की गुणवत्ता खराब की श्रेणी में है। इससे पहले छह नवंबर को सूचकांक 214 दर्ज किया गया था।
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, 19 नवंबर के बाद ही हवा की रफ्तार और दिशा में बदलाव से वायु प्रदूषण के स्तर में परिवर्तन हो सकता है। विशेषज्ञों का कहना है कि मौसम में हुए बदलाव और आगे की संभावनाओं को देखते हुए अगले तीन दिनों तक दिल्लीवासियों को प्रदूषण से राहत रहेगी। हालांकि, मौसम में यदि अचानक कोई बड़ा बदलाव आया तो प्रदूषण स्तर में भी परिवर्तन हो सकता है।
11 दिन पहले एक अंक कम था सूचकांक
11 दिन पहले छह नवंबर को वायु गुणवत्ता सूचकांक का स्तर 214 था। इसके बाद से सूचकांक में लगातार बढ़ोतरी होती गई और प्रदूषण गंभीर स्तर पर पहुंच गया था। पांच दिनों बाद सूचकांक गंभीर स्तर से खराब पर पहुंचा है, जिससे दिल्ली वासियों ने राहत की सांस ली है।
सात नवंबर को 309, आठ को 330, नौ को 283, 10 को 321, 11 को 360, 12 को 425, 13 को 456, 14 को 463, 15 को 458, 16 को 357 जबकि 17 नवंबर को वायु गुणवत्ता सूचकांक 215 दर्ज किया गया।