नई दिल्ली, ।: जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में फीस बढ़ोतरी को लेकर चल रहे छात्रों के प्रदर्शन ने आज काफी व्यापक रुप ले लिया है। छात्र आज संसद की तरफ मार्च निकाल कर पूरा रिंग रोड जाम कर दिए हैं। वहीं ताजा जानकारी के अनुसार मेट्रो को भी सुरक्षा के एहतिहातन कुछ स्टेशनों पर नहीं रोका जा रहा है।
यहां लीजिए मेट्रो की अपडेट जानकारी
दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन एवं वायलेट लाइन के उद्योग भवन, पटेल चौक, लोक कल्याण मार्ग और केंद्रीय सचिवालय स्टेशनों पर मेट्रो को नहीं रोका जा रहा है। इससे यात्रियों को परेशानी हो रही है।
बता दें कि दिल्ली पुलिस के सुझाव पर दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने मेट्रो को उद्योग भवन और पटेल चौक पर कुछ समय के लिए नहीं रोकने का एेलान किया है। इन मेट्रो स्टेशनों के नजदीक ही संसद भवन है। इन मेट्रो स्टेशन के नजदीक ही सारे वीवीआइपी स्पॉट हैं जिसके कारण पुलिस ने सुरक्षा के लिहाज से मेट्रो को कुछ देर के लिए यहां नहीं रोकने का एलान किया। छात्र मेट्रो और ऑटो से प्रदर्शन वाली जगह पर पहुंच रहे थे। कुछ देर पहले पुलिस ने इन्हें बैरिकेट लगा कर रोक दिया था जिसके बाद छात्रों ने अपनी स्ट्रैटजी बदल दी। अचानक बढ़ी भीड़ और सुरक्षा के लिहाज से पुलिस ने दिल्ली मेट्रो को सलाह दी जिसे मेट्रो ने मान लिया है।
अचानक इस तरह से मेट्रो का नहीं रोकने से यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। यात्री आगे जाकर वापस ऑटो से पीछे आने को मजबूर हो रहे हैं।
ताजा जानकारी के अनुसार येलो लाइन की लोक कल्याण मार्ग के इंट्री और एक्जिट दरवाजों को बंद कर दिया गया है। हालांकि यह सुरक्षा के लिहाज से कुछ ही देर के लिए किया गया है। बता दें कि यह मेट्रो स्टेशन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास के पास है। सोमवार का दिन स्टेशन होने कारण यात्रियों भी भीड़ ज्यादा है। यात्रियों को ज्यादा परेशानी हो रही है।
प्रदर्शन से हांफ रहा सड़क यातायात
रिंग रोड जाम होते ही दिल्ली की ट्रैफिक व्यवस्था हांफने लगी है। अभी हयात होटल, भीकाजीकमा प्लेस, सरोजनी नगर फ्लाइओवर, एम्स फ्लाइओवर पर छात्रों की मौजूदगी से दक्षिणी दिल्ली का यातायात पूरा ठप है। ऑफिस से निकलने कारण अधिकतर लोग जाम में फंसे हैं। इससे पहले छात्र अरविंदो मार्ग पर ही प्रदर्शन करते हुए बैठ गए थे। वहीं सुबह गंगनाथ मार्ग और नेल्सन मंडेला मार्ग पर पुलिस ने सुबह बैरिकेटिंग कर बंद कर दी थी जिसके कारण आउटर रिंग रोड भी जाम से जूझा।