नीतू हरियाणा की निवासी है और उनके माता पिता ने उन्हें जब मुक्केबाजी के लिए प्रेरित किया तो लोगो ने उनके लिए कहा की देखते है लड़की कोनसा मैडल लाएगी। ऐसे ऐसे ताने लोगो के द्वारा दिए जाते थे। नीतू ने अपनी मां मुकेश को मिले तानों का जुबां से जवाब देने की बजाय रिंग में पसीना बहाया और कॉमनवेल्थ में स्वर्ण पदक लेकर लौटी। और लोगो की जुबान पर ताला लगा दिया।