मृतक के पिता के द्वारा बताया गया है की 17 वर्षीय बेटे चिराग उर्फ गौरव शर्मा को 24 मार्च की रात दोस्त सुमित घर से बुलाकर एक शादी में ले गया। उन्होंने बताया कि आजाद नगर में प्रदीप की शादी थी। शादी में प्रदीप का दोस्त बुढ़ाखेड़ा निवासी जीत्ता, आजाद नगर निवासी सोमबीर, सुरेंद्र भी आए थे। ये सभी उसके दोस्त थे। सभी एक साथ दारू पि रहे थे। उसके बाद उनके बेटे ने घर पर कॉल करके जल्दी आने की बात कही उसी बात को लेकर उसके दोस्त जित्ता से उसकी बहस हो गयी और उसने पिस्तौल से गोली मारकर उसकी हत्या करदी. पिता को उसके घर आये सुमित जोकि उसका दोस्त है उसपर भी शक है कुकी वह उसे घर से बुला कर ले गया था। और जित्ता और सुमित मौके से भी फरार है. पुलिस मामले की जांच मे लगी है।
शादी मे एक छोटी सी बात पर हुई कहासुनी मे की गोली मारकर एक युवक की हत्या :केस दर्ज
