कोरोना का प्रकोप हर दिन बढ़ता जा रहा है। रविवार को जिले में 157 संक्रमित सामने आए हैं। इनमें से 45 विद्यार्थी हैं। शेष में डॉक्टर, प्रोफेसर, गृहिणी, निजी व्यवसायी, अधिवक्ता, दंत चिकित्सक, फल विक्रेता समेत हर वर्ग के लोग शामिल हैं। समुदाय में फैला वायरस स्वास्थ्य विभाग की चिंता का विषय बना हुआ है।स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, जिले में रविवार को 157 संक्रमित केस सामने आये। इनमें से 45 विद्यार्थी हैं। ऐसे में विद्यार्थी वर्ग को सुरक्षित रखने की आवश्यकता साफ नजर आ रही है। इसके साथ ही अब जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 472 पहुंच गया है। इनमें से चार मरीज अस्पताल में व शेष 468 मरीज घरों में एकांतवास में उपचाराधीन हैं। यही नहीं विभाग ने दिन भर में 1091 लोेंगों के सैंपल लिए। इनमें से 773 की आरटीपीसीआर व शेष 318 की रैपिड एंटिजन जांच की गई। जबकि 321 को अपनी रिपोर्ट का इंतजार रहा।19765 किशोरों को लगाई वैक्सीन
स्वास्थ्य विभाग का टीकाकरण अभियान जारी है। लोगों को महामारी से सुरक्षित रखने के लिए वैक्सीन लगाई जा रही है। रविवार को विभाग ने 1636 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। इनमें से 1048 को पहली व 588 को दूसरी डोज लगाई गई। यही नहीं, विभाग की ओर से 19765 किशोरों को भी वैक्सीन लगाई जा चुकी है।