सिरसा में जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक लेने जा रहे गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज शुक्रवार को कुछ देर के लिए फतेहाबाद के सामान्य अस्पताल पहुंचे।
इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में अनिल विज ने कहा कि पिछली लहर में ऑक्सीजन की बहुत दिक्कत आई थी। हमने उस समय से सीख लेते हुए अपने अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लगाए हैं। 84 प्लांट चल रहे हैं। वहीं, 50 बेड से ऊपर के निजी अस्पतालों को भी प्लांट लगाने है। 54 उनके भी लग चुके हैं। इन प्लांटों का निरीक्षण करने में लगे हुए हैं।
एक जनवरी से कर्मचारियों की टीमें बनाकर रेंडमली चेकिंग करवाएंगे
अनिल विज ने कहा कि एक जनवरी से सार्वजनिक स्थानों व सरकारी कार्यालयों में वैक्सीन की दोनों डोज लगाकर आने वालों को ही प्रवेश दिया जाएगा। सभी उपायुक्तों को कह दिया गया है कि सभी विभागों के कर्मचारियों की टीमें बनाकर रेंडमली चेकिंग करवाएं।
सारी जनता को मेरे पास आना पड़ रहा, एसपी को खुले दरबार लगाने के निर्देश
अनिल विज ने कहा कि सारी जनता को शिकायत लेकर मेरे पास आना पड़ रहा है। थानों में सुनवाई नहीं करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि सभी एसपी को निर्देश दिए गए हैं