ट्रैक पर किसान: आज और कल भी प्रभावित रहेंगी 45 ट्रेनें, यात्री झेल रहे परेशानी

उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल के अधीन रेलवे ट्रैक पर किसान बैठे हुए हैं। इसी कारण सोमवार को आठवें दिन भी ट्रेन परिचालन बाधित रहेगा। रेलवे ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए एक बार फिर लंबी दूरी की ट्रेनों को रद्द करने की घोषणा की है। रेलवे द्वारा रविवार को जारी किए गए आदेशों के तहत सोमवार और मंगलवार को 18 ट्रेनों को पूर्णतौर पर रद्द रखने का फैसला किया है। वहीं 15 ट्रेनों को बीच रास्ते रद्द और 12 को बीच रास्ते के रेलवे स्टेशनों से संचालित किया जाएगा।

रद्द ट्रेन

19108 उधमपुर-भावनगर, 19613 अजमेर-अमृतसर, 12425 नई दिल्ली-जम्मूतवी राजधानी एक्सप्रेस, 12526 जम्मूतवी-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, 12445 नई दिल्ली-श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा उत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, 12446 श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा- नई दिल्ली उत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस,14011/12 दिल्ली-होशियारपुर-दिल्ली, 14033 दिल्ली-श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा, 19612 अमृतसर-अजमेर, 22402 उधमुपर-दिल्ली सराय रोहिला, 22446 अमृतसर-कानपुर, 14631 देहरादून-अमृतसर एक्सप्रेस, 14632 अमृतसर-देहरादून एक्सप्रेस, 22461 नई दिल्ली-श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा श्री शक्ति एक्सप्रेस, 22462 श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा-नई दिल्ली श्री शक्ति एक्सप्रेस सहित दैनिक अनारक्षित ट्रेन 04503/04 अंबाला-लुधियाना-अंबाला को भी रद्द रखा जाएगा।

बीच रास्ते रद्द ट्रेन

11057 मुंबई-अमृतसर को धूरी रेलवे स्टेशन पर रद्द किया जाएगा। इसी प्रकार 12715 नांदेड़-अमृतसर को चंडीगढ़ पर, 12237 वाराणसी-जम्मूतवी एक्सप्रेस को लुधियाना, 12413 अजमेर-जम्मूतवी एक्सप्रेस को दिल्ली जं.12587 गोरखपुर-जम्मूतवी को लुधियाना, 12903 मुंबई-अमृतसर 28 दिसंबर को लुधियाना, 12925 बांद्रा-अमृतसर को लुधियाना, 13307 धनबाद-फिरोजपुर को लुधियाना, 14661 बाडमेर-जम्मूतवी को लुधियाना, 22941 इंदौर-उधमपुर को लुधियाना, 04141 प्रयागराज-उधमपुर को मेरठ, 11077 पूणे-जम्मूतवी को नई दिल्ली, 12203 सहरसा-अमृतसर को नई दिल्ली, 12475 हापा-श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा को नई दिल्ली, 12919 डॉ. आंबेडकर नगर-श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा को नई दिल्ली और ट्रेन नंबर 15211 दरभंगा-अमृतसर को अंबाला जं. पर रद्द किया जाएगा।

बीच रास्ते संचालित ट्रेन

04142 उधमपुर-प्रयागराज को मेरठ से संचालित किया जाएगा। इसी प्रकार 11058 अमृतसर-मुंबई दादर एक्सप्रेस को धुरी से, 11078 जम्मूतवी-पुणे झेलम एक्सप्रेस को नई दिल्ली से, 12332 जम्मूतवी-हावड़ा को लुधियाना से, 12414 जम्मूतवी-अजमेर एक्सप्रेस को दिल्ली जं. से, 12716 अमृतसर-नांदेड सचखंड एक्सप्रेस को चंडीगढ़ से, 12904 अमृतसर- मुंबई गोल्डन टेंपल मेल को लुधियाना से, 12926 अमृतसर-बांद्रा टर्मिनस पश्चिम एक्सप्रेस को लुधियाना से, 13006 अमृतसर-हावड़ा को लुधियाना से, 13152 जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस को सहारनपुर से, 13308 फिरोजपुर-धनबाद एक्सप्रेस को लुधियाना से व ट्रेन नंबर 15098 जम्मूतवी-बेगमपुरा को लुधियाना रेलवे स्टेशन से चलाया जाएगा।

 

 

Overlook India

Overlook INDIA is one of the latest Hindi news portals through which you can get all updated local Delhi based, national and international news round the clock. In order to get more information, you may visit at overlook.co.in.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *