विदेशों में दोनों कीमती धातुओं में लौटी तेजी के बीच दिल्ली सरार्फा बाजार में सोमवार को सोना पांच दिन गिरावट से उबरता हुआ 50 रुपये चमककर 39,320 रुपये प्रति दस ग्राम पर और चांदी 150 रुपये की बढ़त में 45,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी।
अंतरार्ष्ट्रीय बाजार में कम कीमत पर हुई लिवाली के कारण पीली धातु में तेजी रही। अमेरिका और चीन के बीच जारी व्यापार युद्ध का मुद्दा अब भी अनसुलझा है और वैश्विक अर्थव्यवस्था की सुस्ती बरकरार है। इस दौरान निवेशकों ने कम कीमत पर सोने की खरीददारी की जिससे इसमें तेजी रही।
लंदन एवं न्यूयॉक से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर आज 5.65 डॉलर चढ़कर 1,464.55 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 2.30 डॉलर की बढ़त में 1,465.20 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चांदी 0.14 डॉलर की बढ़त में 16.88 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गयी। जसजस
स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड 50 रुपये चढ़कर 39,320 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी के साथ 39,150 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी 30,200 रुपये के भाव पर टिकी रही।
चांदी हाजिर 150 रुपये की बढ़त के साथ 45,600 रुपये प्रति किलोग्राम बिकी। चांदी वायादा 168 रुपये चमककर 44,040 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। सिक्का लिवाली और बिकवाली क्रमश: 910 रुपये और 920 रुपये प्रति इकाई पर स्थिर रहे।
आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे :-
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम….. 39,320 रुपये
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम …….39,150 रुपये
चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम…..45,600 रुपये
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम…..44,040 रुपये
सिक्का लिवाली प्रति इकाई … 910 रुपये
सिक्का बिकवाली प्रति इकाई… 920 रुपये
गिन्नी प्रति आठ ग्राम…………. 30,200 रुपये