‘हकमारी’ के खिलाफ आरपार की लड़ाई के मूड में हरियाणा की एचसीएस लाबी, कैट व HC जाने की तैयारी

हरियाणा के सिविल सर्विस सेवाएं (एचसीएस) अफसरों की लाबी सरकार के साथ आर-पार की लड़ाई लडऩे के मूड में हैं। एचसीएस अफसरों को इस बात पर कड़ी आपत्ति है कि उनके काडर पदों पर हरियाणा पुलिस सर्विस (एचपीएस) अधिकारियों को नियुक्त किया जा रहा है। परिवहन विभाग में आरटीए (क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण) के पदों पर एचपीएस अधिकारियों की नियुक्तियां इसका उदाहरण हैं।

कैट और हाई कोर्ट में जाने के साथ ही प्रधानमंत्री के कैबिनेट सचिव के पास जाने की बनी रणनीति

हरियाणा में 307 एचसीएस अधिकारियों का काडर है। इन अधिकारियों ने अपना एक वाट्स-एप ग्रुप भी बना रखा है।

प्रदेश में एचसीएस अधिकारियों की एसोसिएशन भी लंबे समय से काम कर रही है। हालांकि आइएएस अधिकारियों की भी एसोसिएशन है, लेकिन हाल ही में एचसीएस आफिसर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष जगदीप ढांडा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।

oldAuthor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *