अकाली-भाजपा गठबंधन टूटने से हरियाणा में फिर दोस्ती की पींगें बढ़ा सकते बादल और चौटाला

करनाल-शिरोमणि अकाली दल और भारतीय जनता पार्टी के बीच 22 साल पुराने राजनीतिक रिश्ते टूटने के बाद अब बादल परिवार न केवल पंजाब और दिल्ली बल्कि हरियाणा की राजनीति में भी खुलकर ताल ठोंकने को तैयार नजर आ रहा है। पिछले सालों में अकाली दल और इनेलो की राजनीतिक दोस्ती रही है। अकाली दल पंजाब में भाजपा के साथ और हरियाणा में इनेलो के साथ मिलकर चुनाव लड़ता रहा है। भाजपा के साथ गठबंधन टूटने के बाद अब अकाली दल के सामने हरियाणा में स्वयं खुलकर खेलने अथवा अपने पुराने साथी इनेलो के साथ सिर जोड़कर भाजपा-जजपा गठबंधन तथा कांग्रेस को चुनौती देने के विकल्प खुले हैं।

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री स. प्रकाश सिंह बादल के पारिवारिक संबंध किसी से छिपे नहीं हैं। दोनों परिवारों के राजनीतिक कदम अलग-अलग मौकों पर भले ही अलग-अलग रहे हैं, लेकिन पारिवारिक रिश्तों में कभी खटास नहीं आई है। इनेलो जब दो फाड़ हुई और जननायक जनता पार्टी का जन्म हुआ, तब बादल ने इस परिवार को टूटने से बचाने की लाख कोशिश की, लेकिन उनके प्रयास सिरे नहीं चढ़ पाए। इन प्रयासों के सिरे नहीं चढ़ पाने का ही नतीजा है कि अब इनेलो और जजपा अलग-अलग मुद्दों को लेकर राजनीति के मैदान में दम दिखा रहे हैं।

oldAuthor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *