नेपाल केपीथौरागढ़ : जैसाकि आपने सुना है कि दो के बीच में हमेशा तीसरा अपना उल्लू सीधा करता है ठीक उसी तरह इस भारत और नेपाल की लड़ाई में चीन ने नेपाल को बड़का के उसी के राज्य में अपना झंडा गाड़ा , इस सीमा विवाद को तूल देने वाले इस चीन ने अब उस नेपाल के साथ ही मिलकर उसका गाला रेता | और अब उसके कर्णाली प्रदेश के हुमला जिले में दो किलोमीटर तक अंदर घुस कर वहा के स्थानिय लोगो के आने पर ही रोक लगा दी और अपना स्थायी निर्माण किया| चीन के सैनिको ने बिना नेपाली सरकार को सुचना दिए बिना ही उनकी गाव की सीमा में घुसकर ही भवन निर्माण कर लिया।
इसी बीच उसने नाम्खा गांव पालिका के छह नंबर वार्ड लिमी के लाप्चा गांव में दो किमी अंदर घुस कर एक साथ नौ मकान बना लिए।और वहा का पिलर नम्बर ११ भी उखाड़ दिया|
सूत्रों से पता चला है की वर्ष २०१० में लिमि से लाप्चा तक रोड बनवाने में चीन ने ३ माकन बनवा लिए थे , बताया जा रहा है की इसकी सूचना स्थानिया प्रशासन के साथ ही नेपाल सरकार को दी जा गयी है |