7 सितंबर तक फसलों का पंजीकरण करा सकेंगे किसान : एसडीएम अपराजिता

फरीदाबाद – बलभगढ़ उपमंडल एसडीएम अपराजिता आईएएस ने कहा कि सभी किसान मेरी फसल , मेरा ब्यौरा पोर्टल पर आगामी 7 सितंबर तक फसलों का पंजीकरण करवाए । आगे उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा मेरी फसल , मेरा ब्यौरा पोर्टल पर फसलों के पंजीकरण की अंतिम तिथि बढ़ाकर 7 सितंबर 2020 किया गया है । सभी किसान निर्धारित तिथि तक अपनी पोर्टल पर करवाएं । उन्होंने आगे बताया कि सरकार की वेवसाइट पर ऑनलाईन तथा कॉमन सर्विस सैंटर के माध्यम से भी उपलब्ध होगा । किसानों द्वारा अपने कृषि उत्पादों को मंडियों में बेचने एवं कृषि या बागवानी विभाग से सम्बंधित योजनाओं का लाभ उठाने के लिए अपनी फसलों का पंजीकरण मेरी फसल , मेरा ब्यौरा पोर्टल पर करना अनिवार्य है । किसान खरीफ सीजन में बोई गई फसल के बारे में अपने स्तर पर ऑनलाईन सूचना दर्ज कर सकते हैं । इस संदर्भ में टोल फ्री नम्बर 1800-180-2117 पर विस्तृत जानकारी ली जा सकती है । हालांकि आसानी पूर्वक पोर्टल पर किसान अपने कृषि उत्पादों को मंडियों में बेचने एवम कृषि या बागवानी विभाग से संबंधित योजनाओ का लाभ उठाने के लिए सरकार द्वारा एक फिर से पंजिकरण कराने मौका दिया गया है

oldAuthor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *