कोरोना से ठीक होते ही शाहिद अफरीदी ने फिर उगला जहर, कश्‍मीर पर कही बड़ी बात

पाकिस्‍तान के दिग्‍गज क्रिकेटर शाहिद अफरीदी अक्‍सर ही विवादों में छाए रहते हैं. कभी भारत के प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी  के खिलाफ तो कभी कश्‍मीर मुद्दे पर बयानबाजी करके वह सुर्खियों में बने रहते हैं. पिछले दिनों शाहिद अफरीदी कोरोना वायरस  की चपेट में आ गए थे, जिस वजह से वह घर में ही कैद थे, मगर अब ठीक होने के बाद उन्‍होंने फिर से जहर उगलना शुरू कर दिया और ठीक होने के बाद उन्‍होंने सबसे पहले कश्‍मीर को लेकर ही बड़ी बात कही.

दरअसल कश्‍मीर के सोपोर में बुधवार को आतंकी हमला हुआ और इसमें 65 साल के नागरिक बशीर अहमद को भी आतंकियों की गोली लग गई. बशीर के साथ उनका 3 साल का नाती भी था और वह शव के पास बैठकर रो रहा था. सीआरपीएफ के जवान उस बच्‍चे को क्रॉसफायरिंग वाली जगह से बचाकर उसकी मां के पास लेकर गए. अफरीदी ने इसी घटना की एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की. जिससे वो मासूम बच्‍चा अपने नाना के शव और सैनिक के बीच खड़ा है. अफरीदी ने इस फोटो पर भी अपना जहर उगला और लिखा कि कोई भी फोटो कश्‍मीरियों के हालत को बयां नहीं कर सकती. यही नहीं उन्‍होंने इस दर्दनाक फोटो और कश्‍मीर के खिलाफ जहर उगल रहे अपने बयान को अपने ट्वीटर अकाउंट पर पिन भी किया.

राज‍नीति करने का मौका नहीं छोड़ रहे अफरीदी 
ऐसा कहा जा रहा है अफरीदी राजनीति में कदम रखना चाहते हैं और वह इमरान खान की राह पर ही चल रहे हैं. अपने लोगों के लिए मसीहा बन रहे हैं. भारत के खिलाफ बोलकर वहां अपनी एक अलग जगह बना रहे हैं. अफरीदी ने कुछ समय पहले पीएम मोदी  के खिलाफ कहा था कि वो मजहबी बीमारी से पीड़ित हैं.

admin2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *