जिले के राई थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे एक पास हरियाणा पुलिस (Haryana Police) में तैनात एक जवान ने अपनी ही लाइसेंसी पिस्टल (Pistol) से खुद कर गोली मारकर आत्महत्या की कोशिश की. घायल जवान ओमबीर आईआरबी 2 में तैनात है. जवान की हाल में ड्यूटी रोहतक चल रही है. वारदात की सूचना मिलने के बाद सोनीपत राई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. घायल जवान का एक निजी अस्पताल में ऑपरेशन (Operation) चल रहा है.
बता दें कि सोनीपत के गांव दीपालपुर का रहने वाला ओमबीर नाम का शख्स हरियाणा पुलिस का जवान है और हाल में आईआरबी 2 में तैनात है. ओमबीर की मां की आज छमाही की रस्म प्रक्रिया थी और वह आपने घर आया हुआ था. ओमबीर ने पहले तो आज थाने में जमा अपनी पिस्टल को लिया और फिर नेशनल हाईवे 1 के पास खुदकर को गोली मार ली.
थाने में जमा पिस्टल को लेकर गया था जवान
वारदात की सूचना परिजनों को दी गई. परिजनों ने ओमबीर को एक निजी अस्पताल में इलाज़ के भर्ती कराया गया है, जहां वह मौत और जिंदगी के बीच जंग लड़ रहा है. इस पूरे मामले में राई थाना प्रभारी विवेक मलिक ने बताया कि हमें अस्पताल से सूचना मिली थी कि ओमबीर नाम के एक हरियाणा पुलिस के जवान ने गोली मारकर खुदकुशी करने का प्रयास किया है, आज ही वह अपनी जमा पिस्टल थाने से लेकर गया था.
घायल जवान का चल रहा ऑपरेशन
पुलिस ने बताया कि ओमबीर गांव दीपालपुर का रहने वाला है और अभी इसका ऑपेरशन चल रहा है. उसके बयान के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा. पुलिस के जवान ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया इसका अभी पता नहीं चल पाया है. वहीं परिजनों भी इस बारे में कुछ भी कहने से मना कर रहे हैं.