पांच माह की बच्ची समेत 409 नए मरीज, 8 की मौत, 1 ने किया सुसाइड

प्रदेश में गुरुवार को काेरोनावायरस के 409 नए मरीज मिले हैं। जींद में 5 साल की बच्ची व परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा की पायलट गाड़ी का ड्राइवर भी पॉजिटिव मिला है। हालांकि, मंत्री ने 10 दिन पहले पीएसओ को छोड़ पूरे स्टाफ को ड्यूटी पर न आने के लिए कह दिया था। राज्य में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 9360 पर पहुंच गया है।

पिछले 24 घंटे में 8 काेरोना मरीजों की मौत भी हुई है। फरीदाबाद में 3, हिसार में 2, सोनीपत, रेवाड़ी, गुड़गांव में 1-1 मरीज की मौत हुई है। रेवाड़ी में कोरोना से यह पहली मौत है।

वहीं, मुलाना मेडिकल कॉलेज में कोरोना संक्रमित यमुनानगर के व्यापारी ने शौच का बहाना कर ऑक्सीजन हटवाकर टॉयलेट में जाकर ग्रील में फंदा लगाकर जान दे दी। व्यापारी ने आत्महत्या से पहले अपने बेटे को मोबाइल पर मैसेज किया था, लेकिन बेटे ने अस्पताल से सूचना मिलने के बाद मैसेज देखा। मैसेज में लिखा है- मेरा संस्कार दूर से ही करना।

व्यापारी ने मैसेज में लेन-देन की जानकारी भी बेटे को दी। काेरोना से अब तक प्रदेश में 146 लोगों की मौत हो चुकी है।

admin2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *