कोरोना संकट से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लगातार दूसरे दिन राज्यों से चर्चा करेंगे। आज 3 बजे महाराष्ट्र, तमिलनाडु और दिल्ली समेत सबसे ज्यादा प्रभावित 15 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस होगी।
न्यूज एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खुद मीटिंग में शामिल होने की बजाय किसी अधिकारी को बिठा सकती हैं। ऐसा इसलिए, क्योंकि आज की चर्चा में जिन मुख्यमंत्रियों को बोलने का मौका मिलेगा, उनमें ममता का नाम नहीं है। इससे वे नाराज हैं।
पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री पार्था चटर्जी ने कहा है कि ममता को बोलने का मौका नहीं देकर केंद्र सरकार एक बार फिर बंगाल के लोगों का अपमान किया है।
6 राज्यों को छोड़ बाकी प्रदेश लिखित में अपनी बात पहुंचाएंगे
मोदी की राज्यों के साथ चर्चा में आज 6 मुख्यमंत्रियों को अपनी बात रखने का मौका मिल सकता है। जिन राज्यों को बोलने का मौका नहीं मिलेगा, वे लिखित में अपनी बात रखेंगे। मीटिंग में अनलॉक-1 के असर पर राज्यों का फीडबैक लिया जाएगा और आगे की स्ट्रैटजी पर चर्चा होगी। इससे पहले मंगलवार को मोदी ने 21 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों से बात की थी।