हरियाणा के बलजिंद्र सिंह बने सेना में लेफ्टिनेंट, हिसार कैंट में ज्वॉइनिंग

सिरसा का बलजिंदर सिंह लेफ्टिनेंट बन गया है, देहरादून में हुई पासिंग आउट परेड में सिरसा के बलजिंदर सिंह को ये उपाधि मिली है, लेकिन इस बार यह पहला मौका था जब आईएमए पासिंग आउट परेड के दौरान किसी भी जेंटलमैन कैडेट के परिजन इसमें शामिल नहीं हुए ये इंडियन मिलिट्री एकेडमी के इतिहास में पहली बार हुआ है, जब कोरोना महामारी के दौरान किसी के परिजन इस गौरवमयी क्षण का हिस्सा नहीं बन सकें .

कोरोना वायरस के चलते इस बार हुई पासिंग आउट परेड (Passing out parade) में अकादमी की तरफ से किसी भी कैडेट के परिजनों को नहीं बुलाया गया. बलजिंद्र सिंह के परिजनों को भी इस बात का मलाल है कि वो अपने बेटे की जिंदगी के इतने बड़े दिन पर उसके साथ नहीं थे लेकिन परिवार में बहुत खुशी का माहौल है और उन्हें अपने बेटे की इस उपलब्धि पर बहुत गर्व है.

बलजिंद्र सिंह के पिता प्रकाश सिंह ने बताया कि आज उनका बेटा बलजिंदर सिंह ऑफिसर बन गया है और देश की सेवा करेगा. प्रकाश सिंह ने कहा कि उन्हें इस बात का मलाल भी है कि कोरोना के चलते वे लोग उस मोके पर बलजिंदर के पास नहीं थे कोरोना के चलते अकादमी ने परिजनों को नहीं बुलाने का जो भी फैसला लिया वो ठीक है, फिर भी उन्हें ख़ुशी है कि उनका बेटा देश की सेवा करेगा

admin2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *