कोरोना के बढ़ते फैलाव के बीच हरियाणा रोडवेज की इंटर स्टेट बस सेवा प्रभावित हुई है। अब दूसरे राज्यों ने एंट्री बैन कर दी है, इस वजह से यात्रियों को परेशानी हो रही है तो रोडवेज ने बसों को भेजना बंद कर दिया है। इसी कड़ी में अनलॉक-1 के 15वें दिन हरियाणा रोडवेज फरीदाबाद से चंडीगढ़, राजस्थान के जयपुर और यूपी के अलीगढ़ के लिए रोडवेज बस सेवा बंद हो गई है। इसके साथ-साथ हरियाणा के कई दूसरे जिलों से भी चंडीगढ़ के लिए जाने वाली रोडवेज बसें बंद कर दी गई है।
इससे अब यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। बता दें कि हरियाणा में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसी के चलते केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ प्रशासन ने हरियाणा रोडवेज की बसों की वहां एंट्री बैन कर दी है। इसलिए सोमवार से चंडीगढ़ जाने वाले बसें अपने रूट के लिए नहीं निकलेंगी।
इसी तरह राजस्थान सरकार ने भी अपने प्रदेश में हरियाणा रोडवेज की बसों को प्रदेश में एंट्री देने पर रोक लगा दी है। हालांकि फरीदाबाद से जयपुर के लिए खासी संख्या में लोग जाते हैं लेकिन उन्हें बॉर्डर पर ही उतारना पड़ रहा है, इसके चलते यहां की बस सेवा भी बंद हो गई है।
यूपी के अलीगढ़ में भी कोरोना के चलते अलीगढ़ प्रशासन ने रोडवेज की बसों को अलीगढ़ में घुसने पर पाबंदी लगा रखी है। अलीगढ़ की ओर जाने वाले यात्रियों को हमीदपुर पर छोड़ा जाता है। महाप्रबंधक राजीव नागपाल का कहना है कि चंडीगढ़ द्वारा एंट्री बैन कर देने से वहां सोमवार से कोई रोडवेज बस नहीं जाएगी। इसके साथ-साथ अलीगढ़ व जयपुर के लिए भी बसें अपने-अपने रूट पर नहीं चलेगी।