नई दिल्ली, Delhi Pollution 2019 Report : दिवाली पर दिल्ली-एनसीआर में जमकर पटाखे फोड़ने और हरियाणा-पंजाब में पराली जलाने की घटनाओं ने वायु प्रदूषण का स्तर बेहद खतरनाक कर दिया है। दिल्ली के साथ नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुरुग्राम, सोनीपत में वायु गुणवत्ता स्तर (Air Quality Index) 400 से 500 के आसपास बना हुआ है, जो लोगों के स्वास्थ्य को प्रभावित कर रहा है। लोगों ने आंखों में जलन के साथ अन्य स्वास्थ्य संबंधी शिकायतें की हैं। वहीं, दिल्ली-एनसीआर में लगातार जहरीली होती जा रही हवा को लेकर सुप्रीम कोर्ट भी गंभीर हो गया है। इस बाबत पर्यावरण प्रदूषण रोकथाम एवं नियंत्रण प्राधिकरण (ईपीसीए) ने 4 नवंबर को वायु प्रदूषण को लेकर एक रिपोर्ट दाखिल करेगा, जिस पर सुप्रीम कोर्ट विचार करेगा।वहीं, अरुण मिश्रा की अगुआई में पड़ोसी राज्यों पंजाब-हरियाणा में जलाई जा रही पराली को लेकर भी सुनवाई करेगा।
पंजाब के सीएम ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर दिल्ली के प्रदूषण मुद्दे पर लिए केंद्र के हस्तक्षेप की मांग की है।
दक्षिण दिल्ली नगर निगम के डिप्टी कमिश्नर अमन गुप्ता ने अरुण जेटली स्टेडिय में भारत-बांग्लादेश के बीच रविवार को होने वाले क्रिकेट मैच को लेकर कहा- ‘ प्रदूषण कम करने के लिए हर उपाय किए जा रहे हैं।’
दिल्ली से सटे फरीदाबाद में भी प्रदूषण का स्तर कम नहीं हो रहा है। शनिवार को पीएम 2.5 की मात्रा सुबह 11 बजे औसतन 419 थी, जबकि अधिकतम 500 तक दर्ज की गई। बल्लभगढ़ में भी यह मात्रा 405 दर्ज की गई है। सड़कों पर जमा धूल को साफ करने के लिए नगर निगम के पास महज एक मशीन है। स्कूल जाने वाले बच्चे, ट्रैफिक पुलिस सहित आमजन भी घर से बाहर निकलने से पहले मुंह पर मास्क लगा रहे हैं।