हरियाणा में कोरोना वायरस (Kovid19) की दहशत विश्‍वविद्यालय और कॉलेज 31 मार्च तक बंद

चंडीगढ़। हरियाणा में कोरोना वायरस (Kovid19) की दहशत कम नहीं हो पा रही है। हरियाणा सरकार ने कोराेना को राज्‍य में महामारी घोषित करने के बाद एक और बड़ा कदम उठाया है। राज्‍य में सभी सरकारी व निजी विश्‍वविद्यालय और कॉलेजों को 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है। वहीं, स्कूल शिक्षा विभाग ने राज्य के पांच जिलों रोहतक, झज्जर, सोनीपत, गुरुग्राम व फरीदाबाद में 31 मार्च तक स्कूल बंद करने का ऐलान किया है। राज्‍य में 44 संदिग्‍ध मरीजों के सेंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। इनमें से 38 की रिपोर्ट नेगेटिव आने से स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने राहत की सांस ली है। दूसरी ओर, राज्‍य में कोरोना को महामारी घोषित करने के बाद सरकार किसी व्‍यक्ति को 14 दिनों तक अपनी निगरानी में ले सकेगी।

महामारी घोषित किए जाने के बाद अब किसी को भी 14 दिन की निगरानी में ले सकेगी सरकार

हरियाणा के उच्‍चतर शिक्षा विभाग के महानिदेशक ने शुक्रवार को विश्‍वविद्यालयों और कॉलेजों के लिए एडवाइजरी जारी की। इसमें सभी सरकारी और निजी कॉलेजों व विश्‍वविद्यालयों को 31 मार्च तक बंद करने को कहा गया है। एडवाइजरी में कहा गया है कि कोरोना वायरस के कारण पैदा हालात के मद्देनजर राज्‍य सरकार ने 31 मार्च तक एहतियात के तौर पर सभी सरकारी और निजी विश्‍वविद्यालयों और कॉलेजों को बंद करने का फैसला किया है।

admin2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *