‘बच्चन पांडे’ के बाद अक्षय कुमार ने बदली ‘बेल बॉटम’ की रिलीज डेट

इस साल के शुरुआत होते ही अक्षय कुमार की फिल्म गुड न्यूज हाल ही में रिलीज हुई। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफूल रही। इस फिल्म के अवाला अक्षय के पास फिल्मों की लाइन लगी है। फिल्म गुड न्यूज के बाद अक्षय की अपकमिंग फिल्मों में सूर्यवंशी, लक्ष्मी बम, पृथ्वीराज चौहान बायोपिक, बच्चन पांडे और बेल बॉटम हैं। हालांकि अब इन फिल्मों मे 2 फिल्में इस साल नहीं बल्कि 2021 में रिलीज होगी। इस बात की जानकारी अक्षय कुमार ने एक ट्वीट करते हुए दी है।

आपको बता दें कि अक्षय कुमार ने आमिर खान के कहने पर अपनी फिल्‍म बच्‍चन पांडे (Bachchan Pandey) की रिलीज डेट बदली। तो वहीं अपनी दूसरी फिल्म ‘बेल बॉटम’ (Bell Bottom) की नई रिलीज का भी ऐलान कर दिया। उन्होंने ट्वीट करते लिखा कि ‘मैं जानता हूं कि मेरी दो फ़िल्मों की रिलीज़ डेट की क्लैशिंग को लेकर खूब मीम बन रहे हैं। लेकिन 22 जनवरी, 2021 यह डेट नहीं है। ‘बेल बॉटम’ अब 2 अप्रैल 2021 को रिलीज होगी।’

फिल्म ‘बेल बॉटम’ सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्म होगी। रंजीत तिवारी फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं । ‘बेल बॉटम’ और ‘बच्‍चन पांडे’ के पहले अक्षय कुमार रोहित शेट्टी की अगली फिल्म होगी सूर्यवंशी, जिसमें पुलिस के किरदार में दिखेंगे । यह फुल एक्शन ड्रामा फिल्म होगी। फिल्म 27 मार्च 2020 को रिलीज होगी।

वहीं यशराज फिल्म्स की महत्तवाकांक्षी प्रोजेक्ट पृथ्वीराज चौहान बायोपिक दिवाली 2020 पर रिलीज होगी। फिल्म में अक्षय कुमार के साथ पूर्व विश्व सुंदरी मानुषी छिल्लर नजर आएंगी। फिल्म के निर्देशक हैं डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी। इसके अवाला पिल्म लक्ष्मी बम ईद 2020 पर रिलीज होगी। साउथ की फिल्म ‘कंचना’ के हिंदी रीमेक ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ में अक्षय कुमार ऐसे आदमी बने हैं जिन पर भूत है। फिल्म की शूटिंग शुरु हो चुकी है।

admin2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *