अहमदाबाद. अहमदाबाद-राजकोट हाईवे एक बार फिर रक्तरंजित हुआ। रात दो बजे के बाद और सुबह 6 बजे हुई दो दुर्घटनाओं में कुल 8 लोगों की मौत हो गई। 4 लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
लिंबड़ी के देवपरा के पास कार-डम्पर भिड़त
सुबह चार बजे लिंबड़ी के देवपरा गांव के पास कार-डम्पर के बीच भिड़ंत हुई। जिसमें एक परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई। इस परिवार के 10 सदस्य सोमनाथ दर्शन कर वापस आ रहे थे। इस दौरान ड्राइवर को झपकी आ गई और उनकी कार डिवाइडर को लांघते हुए सामने आ रहे डम्पर से टकरा गई। कार में सवार सभी दस लोग घायल हो गए। इन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां इलाज के दौरान 5 लोगों की मौत हो गई। इस दुर्घटना में कार के परखच्चे उ़ड़ गए। इस परिवार रात में सफर करना मुनासिब नहीं समझा। इसलिए सुबह 6 बजे सभी सोमनाथ के लिए निकले। वहां 4 बजे पहुंच गए। सभी ने दर्शन किए। रात 10 बजे वे वापसी के लिए निकले। जहां रात दो बजे आते समय ड्राइवर की झपकी आ गई और दुर्घटना हो गई।
दूसरा परिवार अंबाजी जाने वाला था
बगोदरा मीठापुर गांव के पास खड़े डम्पर के पीछे कार घुस जाने से 3 लोगों की मौत हो गई। घटना सुबह 6 बजे हुई। दुर्घटना का कारण इन दिनों हाईवे पर सिक्स लेन का काम होना बताया गया है। इस रास्ते में कई डायवर्सन और छोटे-छोटे मार्ग के कारण दुर्घटनाएं हो रही हैँ।
स्थानीय न्यूज चैनल में मेकअप मैन
इस दुर्घटना में आंध्र प्रदेश के निवासी नागेंद्र बाबू प्रसाद की मौत हो गई। ये अहमदाबाद के असारवा में स्थायी रूप् से रहते थे। वे एक स्थानीय चैनेल में मेकअप मैन थे। वे अपने यहां आए मेहमान सुब्रमण्यम को सोमनाथ ले जाना चाहते थे। तब उन्होंने टैक्सी किराए पर ली और परिवार के 10 सदस्यों के साथ सोमनाथ के लिए निकले थे। वहां से लौटते हुए लिंबड़ी नेशनल हाईवे पर देवपरा के पास ड्राइवर को झपकी आ गई और एक्सीडेंट हो गया। इस दुर्घटना में ड्राइवर बाल-बाल बच गया।
घायलों-मृतकों के नाम
इस दुर्घटना में नागेद्र बाबू, माधुरी श्रीनिवास, रुचित नागेंद्र बाबू, कुचुलिता प्रसाद और साेहन जी केवलजी(ड्राइवर) को चोटें आई हैं। इसके अलावा जिनकी मौत हुई, उनके नाम इस प्रकार है- सुब्रमण्यम तंबाराव, राजेश्वरी के सुब्रमण्यम, गणेश के सुब्रमण्यम और भवानी नागेंद्र बाबू और अकील प्रसाद।