रायपुर से अगवा उद्योगपति प्रवीण सोमानी का अभी तक कोई सुराग भी नहीं मिल पाया। इस बीच एक और कारोबारी के कटोरा तालाब इलाके से लापता होने का मामला सामने आया है। कारोबारी 15 जनवरी से लापता है। उसकी पत्नी ने सिविल लाइन थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस शिकायत के आधार पर गुमशुदगी का मामला दर्जकर लापता कारोबारी की पतासाजी में जुट गई है। सिविल लाइन थाना प्रभारी सुशांतो बनर्जी ने बताया कि दुर्ग निवासी कारोबारी सत्यम अग्रवाल (45) 15 जनवरी को कटोरा तालाब स्थित एक निकट संबंधी महिला से मिलने आए थे। उसके बाद वहां से ऑफिस जाने के लिए निकले, लेकिन घर नहीं लौटे। महिला ने शनिवार को थाने में आकर सत्यम का मोबाइल बंद होने से अपहरण की आशंका जताते हुए लिखित शिकायत की है। टीआई ने बताया कि सत्यम का एक घर दुर्ग में है, लिहाजा पुलिस वहां पूछताछ कर जानकारी ले रही है। हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि सत्यम का किसी ने अपहरण किया है।
घरेलू विवाद सामने आया
टीआई के मुताबिक सत्यम की गुमशुदगी दर्ज कराने के बाद महिला न तो बयान दर्ज कराने थाने आई और न ही उसने सत्यम की फोटो पुलिस को उपलब्ध कराई। प्रारंभिक जांच में घरेलू विवाद के चलते सत्यम के गायब होने की बात आ रही है। पुलिस सत्यम के मोबाइल का कॉल डिटेल, सीडीआर निकलवा रही है। फिलहाल उसका पता नहीं चल पाया है। उद्योगपति प्रवीण सोमानी वाली घटना के बाद पुलिस बहुत सतर्कता बरत रही है। इस मामले में लगातार कारोबारी को खोजने की कोशिश की जा रही है।