नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के समर्थन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को बिहार के वैशाली में जनसभा करेंगे। इस सभा में अमित शाह सीएए, एनआरसी और एनपीआर पर सरकार की स्थिति स्पष्ट करेंगे।
गौरतलब हो कि इससे पहले अमित शाह सीएए पर दिल्ली, जोधपुर, गांधीनगर और जबलपुर में सभाएं कर चुके हैं। शाह की इस जनसभा में राज्य के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय भी संबोधित करेंगे।
सीएए पर जदयू साथ, लेकिन एनआरसी का कर रही विरोध
फिलहाल बिहार में एनडीए की सरकार है। भाजपा के नेता जहां एनआरसी के पक्ष में हैं, लेकिन जदयू को यह बात मंजूर नहीं है। सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यह साफ कह चुके हैं कि बिहार में एनआरसी लागू नहीं होगा। राष्ट्रीय जनसंख्या पंजी (एनपीआर) के मुद्दे पर सोमवार को नीतीश ने विधान परिषद में कहा था कि इस पर सदन में चर्चा होन चाहिए।