उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने लखनऊ और नोएडा में पुलिस कमिश्नरी प्रणाली को मंजूरी दे दी है। मुख्यमंत्री योगी की अध्यक्षता में लोकभवन में कैबिनेट में इस फैसले पर मुहर लगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पिछले 50 सालों से पुलिस आयुक्त प्रणाली की मांग उठ रही थी। हमारी कैबिनेट ने ये प्रस्ताव पास किया है।
सीएम योगी ने जानकारी देते हुए बताया कि एडीजे स्तर के अधिकारी पुलिस आयुक्त बनेंगे, वहीं नौ एसपी रैंक के अधिकारी तैनात किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि महिला सुरक्षा के लिए एक महिला एसपी रैंक की अधिकारी इस प्रणाली में तैनात होगी।
सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए जो भी जरूर है वो कदम उठाएंगे।