जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शुक्रवार को राजस्व आसूचना विभाग (डीआरआई) ने पांच किलो सोने के साथ एक विदेशी को पकड़ा है। यह विदेशी सोने की तस्करी कर ला रहा था। पकड़े गए सोने की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में दो करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जा रही है।
पकड़ा गया यात्री दक्षिण कोरिया का रहने वाला बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि वह दक्षिण कोरिया से पहले अंतरराष्ट्रीय विमान सेवा से अहमदाबाद आया और वहां से निजी कंपनी की घरेलू फ्लाइट से जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचा। जयपुर एयरपोर्ट पर डीआरआई को उसके पास भारी मात्रा में सोना होने की जानकारी पहले से थी।
डीआरआई के अधिकारियों ने एयरपोर्ट पर निगरानी शुरू की और फ्लाइट के आते ही यात्री को पांच किलो सोने के साथ एयरपोर्ट पर पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि यह यात्री जयपुर एयरपोर्ट से जोधपुर निकलने की फिराक में था। पूछताछ में यह व्यक्ति पकड़े गए सोने के दस्तावेज और जरूरी जानकारी नहीं दे पाया। डीआरआई के अधिकारियों ने यात्री के पासपोर्ट सहित जरूरी दस्तावेजों की जांच की है और तस्करी के सोने का कारोबार करने वाले अन्य लोगों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि सोना कहां डिलीवर होना था।
जयपुर एयरपोर्ट पर इस वर्ष सोने की तस्करी का यह पहला मामला पकड़ में आया है हालांकि पिछले दो वर्ष में यहां सोने की तस्करी के कई मामले पकड़े जा चुके है और तस्करों ने तस्करी के कई अनूठे तरीके भी अपनाए है, जिनमें सोने को पेस्ट बना कर लाना और जूतों या कपड़ों में छुपा कर लाने जैसे तरीके भी शामिल है।
30 किलो गांजा के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
जानकारी हो कि कोलकाता में भी मादक पदार्थ की तस्करी से पहले ही पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। उनके पास से 30 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है। आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी गई है।
सूत्रों के अनुसार मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार दोपहर कोलकाता पुलिस की नारकोटिक्स शाखा, खुफिया विभाग और स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीमों ने मैदान थाना क्षेत्र अंतर्गत ईडन गार्डेस पार्क के पास नजर रखनी शुरू कर दी। कुछ देर के बाद तीन युवक पार्क के मुख्य गेट के सामने पीठ पर बैग टांगे घूमते नजर आए। उनकी गतिविधियों पर संदेह होने पर टीम के अधिकारियों ने तीनों युवकों को रोककर पूछताछ शुरू कर दी। इसके बाद उनके बैगों की तलाशी ली गई तो पांच पैकेट बरामद हुए, जिनमें गांजा भरा हुआ था।
पुलिस ने गांजा को जब्त कर लिया, जिसका वजन करीब 30 किलोग्राम बताया गया है। इस मामले में तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो उन्होंने अपने नाम जहीरुल शेख (28), तपन शेख (22) तथा कमल हुसैन (21) बताया। प्राथमिक जांच में पता चला कि जब्त गांजा को पहुंचाने के लिए आरोपित कोलकाता आए थे। यहां पर किसी के हाथ में गांजा को सौंपना था। पुलिस ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर यह पता करने की कोशिश कर रही है कि इसमें उनके और भी साथी शामिल हैं या नहीं।