गाजियाबाद के नए SSP कलानिधि नैथानी ने संभाला कार्यभार,क्राइम कंट्रोल में हैं माहिर

गाजियाबाद के नवनियुक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कलानिधि नैथानी ने शुक्रवार सुबह कमांड कार्यालय पहुंच कर अपना कार्यभार संभाल लिया। 36 वर्षीय कलानिधि नैथानी 2010 बैच के आईपीएस अफसर हैं। उन्हें निवर्तमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने प्रभार सौंपा। सुधीर कुमार सिंह का गुरुवार को ही सेनानायक पीएसी आगरा के लिए स्थानांतरण हुआ है।

कड़क अनुशासन, व्यवस्थित तरीके से अपराध पर नियंत्रण के लिए जाने जाने वाले आईपीएस अधिकारी नैथानी मूल रूप से पौड़ी गढ़वाल उत्तराखंड के रहने वाले हैं। वह न केवल कानून-व्यवस्था कायम रखने में माहिर हैं, बल्कि वह टेक्नोफ्रेंडली भी हैं। उन्होंने हाईस्कूल की पढ़ाई पौड़ी से, इंटरमीडिएट आर्मी स्कूल मथुरा से और इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन बीटेक की पढ़ाई  पंतनगर से की है। उन्होंने पुलिस प्रबंधन में उस्मानिया विश्वविद्यालय, हैदराबाद से एमबीए भी किया है। उनके परिवार में मां देहरादून में राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त प्रधानाचार्या हैं, वहीं पिता सेवानिवृत प्रोफेसर हैं। उनकी पत्नी आयकर विभाग दिल्ली में संयुक्त आयुक्त के पद पर कार्यरत हैं और बड़े भाई थल सेना में कर्नल हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैथानी ने इससे पहले भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर में वैज्ञानिक अधिकारी, भारत सरकार के सी-डॉट (सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलीमैटिक्स) बंगलुरु एवं दिल्ली में पांच साल तक रिसर्च इंजीनियर रह चुके हैं। इसके अलावा वह एसएसपी लखनऊ, एसएसपी बरेली, एसपी पीलीभीत, एसपी कन्नौज, एसपी फतेहपुर, एसपी मीरजापुर, कमांडेंट 38 पीएसी अलीगढ़, कमांडेंट 9 पीएसी मुरादाबाद, पुलिस अधीक्षक पुलिस मुख्यालय तथा एएसपी कुंभ मेला और एएसपी सहारनपुर भी रहे हैं।

admin2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *