राहुल के बाहर होने से रोहित का रास्ता साफ, टीम इंडिया के लिए टेस्ट में भी करेंगे ओपनिंग

लगातार खराब प्रदर्शन के कारण सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया। गुरुवार को चयन समिति के अध्यक्ष एमएसके प्रसाद ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की। राहुल के बाहर होने के बाद टीम इंडिया के ओपनर बदलेंगे। अब रोहित शर्मा को ओपनिंग के लिए मौका मिलेगा।

दरअसल राहुल के बाहर होने से रोहित के पारी का आगाज करने का रास्ता साफ हो गया है। टीम चयन की बैठक के बाद मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने कहा था कि, हम रोहित को टेस्ट में पारी का आगाज करने का मौका देना चाहते हैं। प्रसाद वेस्टइंडीज दौरे के बाद से ही रोहित से ओपनिंग कराने के संकेत दे चुके थे। वह मयंक अग्रवाल संग पारी की शुरुआत करेंगे।

प्रसाद ने कहा, हम गिल को ओपनर के साथ मध्यक्रम के बल्लेबाज और दोनों स्थानों पर बैकअप के रूप में भी देखते हैं। हार्दिक पांड्या पर उन्होंने कहा कि वह घरेलू परिस्थितियों में फिट नहीं हो सकते। प्रसाद ने महेंद्र सिंह धौनी के संन्यास पर कहा कि वह ऐसा नहीं कर रहे। यह सुनकर वास्तव में हैरान हैं।

रोहित ने करीब 6 साल पहले टेस्ट में डेब्यू किया था। अब तक उन्होंने 27 मैच खेलते हुए 3 शतक और 10 अर्धशतक लगाए। इस सफर के बाद रोहित को ओपनिंग का मौका मिल रहा है। यह उनके लिए निश्चततौर पर एक अच्छा अवसर है, जिसे वो भुनाना चाहेंगे।

टीम इंडिया के इस दिग्गज खिलाड़ी की तारीफ ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर गिलक्रिस्ट भी करते हैं। उन्होंने कहा, रोहित ने अपनी क्लास से लोगों को हैरान किया है। मुझे रोहित पसंद हैं। हम आईपीएल में डेक्कन में साथ खेले। रोहित ने लोगों को अपनी क्लास से मात दी है। मेरा मतलब है कि, वो थोड़े आलसी किस्म के इंसान हैं,लोग सोचते हैं कि वह ज्यादा मेहनत नहीं करते। हकीकत में वह विश्व स्तर के बल्लेबाज हैं। लेकिन उन्हें सलामी बल्लेबाजी करने में परेशानी आएगी।

गिल को मौका –

युवा बल्लेबाज शुभमान गिल टीम में एकमात्र नया चेहरा हैं ,जिन्हें पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। पिछले महीने वेस्टइंडीज दौरे पर उन्हें जब टीम में जगह नहीं दी गई तो पूर्व दिग्गजों ने इसकी काफी आलोचना की थी।

खराब फॉर्म ले डूबी –

राहुल को मौके नहीं भुनाने का खामियाजा भुगतना पड़ा। वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछली टेस्ट सीरीज में भी राहुल उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे और दो मैचों में सिर्फ 101 रन ही बना सके। इससे उनका बाहर होना तय था। राहुल ने 36 टेस्ट खेले और पांच शतकों के साथ 2006 रन बनाए हैं।

टेस्ट टीम – विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), आर.अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मो. शमी, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा और, शुभमान गिल।

admin2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *