Bharat Bandh: भारत बंद का JEE Main समेत इन परीक्षाओं पर पड़ सकता है प्रभाव

नई दिल्ली। Bharat Bandh: 10 सेंट्रल ट्रेड यूनियंस ने बुधवार (08 जनवरी, 2020) को भारत बंद का एलान किया है। ऐसे में कल होने वाली कई प्रवेश परीक्षाएं प्रभावित हो सकती हैं। बता दें कि 8 जनवरी, 2020 को JEE Main, UPTET और ICAR NET जैसी महत्वपूर्ण परीक्षाओं के प्रभावित होने की आशंका है। ताजा जानकारी के मुताबिक सेंट्रल ट्रेड यूनियंस द्वारा कल ऑल इंडिया स्ट्राइक या भारत बंद बुलाया गया है। इसके चलते कल आयोजित JEE Main 2020, UPTET 2019 और ICAR NET 2020 प्रवेश परीक्षाएं प्रभावित हो सकती हैं। हालांकि अभी तक 8 जनवरी को होने जा रही इन परीक्षाओं में से किसी भी परीक्षा के रद होने की कोई खबर नहीं है।

ICAR NET 2020 प्रवेश परीक्षा कल

इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चर रिसर्च कल ICAR NET 2020 परीक्षा का आयोजन 8 जनवरी से 10 जनवरी, 2020 तक करने जा रहा है। फिलहाल काउंसिल की तरफ से कल की परीक्षा को स्थगित करने को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया गया है। इस सबके बीच काउंसिल की तरफ से जानकारी दी गई है कि यदि किसी भी कारण से परीक्षा पर कोई प्रभाव पड़ता है तो इसका आयोजन 11 जनवरी, 2020 को कर दिया जाएगा। इस तरह की परिस्थिति में सिर्फ परीक्षा की तिथि में बदलाव किया जाएगा। परीक्षा केंद्र, एग्जाम स्लोट और समय जैसी चीजों में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।

JEE Main Exam

बता दें कि जेईई मुख्य परीक्षा का आयोजन मंगलवार यानी 7 जनवरी, 2020 से किया गया है और 7 जनवरी से 9 जनवरी, 2020 तक परीक्षा आयोजित की जाएगी। भारत बंद को लेकर अभी तक एनटीए की तरफ से कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है। ऐसे में साफ है कि कल की परीक्षा अपने समय पर ही होगी।

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा भी होगी कल

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (Uttar Pradesh Teacher Eligibility Test- UPTET) का आयोजन कल यानी 08 जनवरी, 2019 को किया जा रहा है। इस परीक्षा को स्थगित करने को लेकर भी प्रशासन की तरफ से अभी तक कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है। बता दें कि इससे पहले उत्तर प्रदेश में नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act- CAA) को हुए विरोध प्रदर्शन के चलते यह परीक्षा स्थगित कर दी गई थी। पहले यह परीक्षा 22 दिसंबर, 2019 को आयोजित की जा रही थी।

admin2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *