रांची . पंचम झारखंड विधानसभा का पहला सत्र साेमवार से पुराने विधानसभा भवन में शुरू हुआ। प्राेटेम स्पीकर स्टीफन मरांडी ने नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाया। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दुमका सीट छोड़, बरहेट विधानसभा सीट से विधायक के रूप में शपथ ली। इसके बाद सभी नवनिर्वाचित विधायकों ने शपथ लिया। वहीं, झामुमो के बहरगोड़ा विधायक समीर मोहंती विधानसभा सत्र में उपस्थित नहीं हो सके। उन्हें छोड़ सभी 79 विधायकों ने विधानसभा सदस्यता की शपथ ली।
हेमंत सोरेन ने दुमका व बरहेट विस सीट से चुनाव लड़ा था। उन्होंने दोनों ही सीट पर जीत दर्ज की थी। इधर, सत्र से एक दिन पहले भी भाजपा विधायक दल के नेता का चुनाव नहीं हाे सका। पार्टी ने 14 जनवरी के बाद विधायक दल के नेता का चुनाव करने का फैसला लिया है।
सत्र के मद्देनजर विधानसभा के आसपास के क्षेत्राें में धारा 144 लागू कर दी गई है। अफसराें काे स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि शपथ ग्रहण समाराेह में आने वाले विधायकाें के परिजनाें और समर्थकाें के सम्मान का पूरा ध्यान रखा जाए। सत्र के दाैरान काेई बाधा न हाे, इसके लिए विधानसभा सचिवालय में निर्बाध बिजली आपूर्ति के साथ ही संचार और अग्निशमन वाहनाें की व्यवस्था भी की गई है। शपथ ग्रहण के बाद शाेक प्रकाश हाेगा। इसके बाद सदन की कार्यवाही स्थगित हाे जाएगी।
रवींद्र या मथुरा महतो हो सकते हैं स्पीकर
स्पीकर पद के चुनाव के लिए सोमवार दोपहर 12 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल किया जाएगा। झामुमो में स्पीकर पद के दो दावेदारों पर चर्चा हो रही है- रवींद्र नाथ महतो और मथुरा महतो। इनमें से रवींद्र महतो की संभावना ज्यादा प्रबल बताई जा रही है।