नई दिल्ली। पाकिस्तान के ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हुए हमले पर लगातार मंत्रियों के बयान आ रहे हैं। इस क्रम में अब कांग्रेस नेता गुलाम नबीं आजाद ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआइ को दिए अपने बयान में इस हमले की निंदा की। साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे इस हमले के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है और अगर ननकाना साहिब में इस प्रकार की कोई घटना हुई है तो सभी इसकी निंदा करते हैं। उन्होंने कहा कि ननकाना साहिब सिखों के लिए एक पवित्र स्थान है। और सभी धर्मों के लोग इसका सम्मान करते हैं।
ननकाना साहिब पर हुए हमले की कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने की निंदा
