वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि ऊसराहार थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में लड़की के पिता ने खाली मकान में प्रेमी-युगल को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था. इसके बाद उसके भाई ने दोनों पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे लड़की की मौके पर ही मौत हो गई जबकि लड़का गम्भीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने लड़की के शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा लड़के को अस्पताल में भर्ती कराया. इस मामले में अभी किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है|
आपत्तिजनक हालत में प्रेमी के साथ पकड़ी गई बहन, भाई ने कुल्हाड़ी से वार कर उतारा मौत के घाट |

इटावा. उत्तर प्रदेश के इटावा में शुक्रवार को प्रेमी प्रेमिका को आपत्तिजनक अवस्था में देखकर लड़की के भाई ने उन पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे इस घटना में युवती की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि प्रेमी को गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल हालत में उसे अस्पताल(Etawah में भर्ती कराया गया है