बॉलीवुड डेस्क. अक्षय कुमार की अगली फिल्म ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ है। इसकी शूटिंग की शुरुआत में अक्षय और डायरेक्टर राघव लॉरेंस के बीच क्रिएटिव डिफरेंस हो गए थे जिसके चलते राघव ने फिल्म छोड़ दी थी। हाल ही में अक्षय ने इस बारे में बात की। उन्होंने कहा, ‘मुझे कोई अंदाजा ही नहीं है कि उस वक्त मेकर्स के बीच क्या हुआ था।
उन्होंने बताया कि राघव और हमारी प्रोड्यूसर सबीना खान ने मिलकर बात की और सबकुछ सुलझा लिया। एक बार जब उनके बीच मामला सुलझ गया तो फिर किसी ने दोबारा उस टॉपिक पर बात करने की गलती नहीं की।’
अक्षय कुमार की लक्ष्मी बॉम्ब इस साल ईद के मौके पर रिलीज होने जा रही है। गौरतलब है कि इसी मौके पर सलमान खान की ‘राधे’ सिनेमाघरों में पहुंचेगी। ऐसे में दो बड़े टाइटल्स का क्लैश फिल्ममेकर्स की चिंता का कारण बन सकता है।