नई दिल्ली . पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम से शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एअर इंडिया के लिए 70 हजार करोड़ रुपए में 110 से अधिक विमानों की खरीद में गड़बड़ी के सिलसिले में पूछताछ की। ईडी मामले की जांच कर रहा है। इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय विमानन कंपनियों को एयर स्लॉट देने जाने में अनियमितता की भी जांच हाे रही है। इस वजह से एअर इंडिया को कराेड़ाें रुपए का घाटा हुआ।
सूत्रों ने बताया कि करीब छह घंटे पूछताछ चली और उनके बयान दर्ज हुए। तिहाड़ से रिहा होने के एक महीने बाद पहली बार चिदंबरम से किसी मामले में पूछताछ हुई है। अधिकारियों के अनुसार, एअर इंडिया ने 2009 में तत्कालीन यूपीए सरकार के दौरान एयरबस और बोइंग से 111 विमान खरीदने की योजना बनाई थी। एयरबस से 43 विमान खरीदने का निर्णय चिदंबरम की अध्यक्षता वाली मंत्रियों की एक समिति ने लिया था।
एयरबस से 43 विमानों को खरीदने का प्रस्ताव जब कैबिनेट की सुरक्षा मामलाें की समिति के पास भेजा गया था तब उसमें एक शर्त थी कि विमान कंपनी को 70,000 करोड़ रुपए की लागत से प्रशिक्षण केंद्र और एमआरओ (मेंटेनेंस, रिपेयर और ओवरहॉल) केंद्र बनाने होंगे। लेकिन खरीदारी का आर्डर जब दिया गया तो उस शर्त को हटा दिया गया था। इस मामले में यूपीए के एक और मंत्री प्रफुल्ल पटेल का नाम भी सामने आया था।