संशोधित नागरिकता कानून के समर्थन में असम भाजपा आज गुवाहाटी में आयोजित करेगी बड़ी रैली

गुवाहाटी। संशोधित नागरिकता कानून (Citizenship amended Act 2019) के खिलाफ बड़े प्रदर्शनों के बीच असम भाजपा शनिवार को यहां बूथ स्‍तर के अध्‍यक्षों की एक बड़ी रैली आयोजित करेगी। भाजपा सूत्रों की मानें तो इस रैली का मकसद सियासी विरोधियों के सामने शक्ति प्रदर्शन का भी है। इस रैली में भाजपा के कार्यकारी अध्‍यक्ष जेपी नड्डा BJP’s working president JP Nadda शिरकत करेंगे। रैली में भाजपा के राष्‍ट्रीय महासचिव राम माधव Ram Madhav एवं अन्‍य शीर्ष नेता भाग लेंगे।

रैली में लगभग 70 हजार पार्टी कार्यकर्ताओं के भाग लेने की उम्‍मीद है। बीते दिसंबर महीने में नागरिकता कानून के खिलाफ हुए विरोध प्रदर्शनों के बाद गुवाहाटी में यह भाजपा की पहली बड़ी रैली है। सूत्रों की मानें तो पार्टी का दावा है कि उसके 42 लाख कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को संशोधित नागरिकता कानून के मसले पर विपक्षी पार्टियों के कथित प्रोपेगेंडा पर आगाह करेंगे और कानून से किसी की नागरिकता प्रभावित नहीं होगी इस बारे में जागरूक करेंगे।

भाजपा का आरोप है कि विपक्षी दल नागरिकता कानून पर लोगों को गुमराह कर रहे हैं। विपक्षी दलों को सियासी भाषा में ही जवाब देने के लिए भाजपा ने दिसंबर में सीएए के समर्थन में देश के अलग अलग हिस्‍सों में कई रैलियां आयोजित की थीं। समाचार एजेंसी पीटीआइ के मुताबिक, असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने कहा है कि कांग्रेस नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ एक प्रस्ताव पेश करेगी।

उल्‍लेखनीय है कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्विटर पर #IndiaSupportsCAA अभियान शुरू कर चुके हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विटर के जरिए लोगों से इस अभियान का समर्थन करने का आग्रह किया है। इसके अलावा कई केंद्रीय मंत्री भी सीएए के मसले पर जागरूकता फैलाने के मकसद से दौरे कर रहे हैं। पीएम मोदी ने #IndiaSupportsCAA ट्वीट करते हुए लिखा था कि सीएए प्रताड़ित शरणार्थियों को नागरिकता देता है, यह किसी की नागरिकता छीनता नहीं है।

admin2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *