मनाली। पर्यटन नगरी मनाली में पांच दिवसीय विंटर कार्निवाल का आगाज सीएम जयराम ठाकुर ने किया। सीएम ने कार्निवाल परेड को हरी झंडी देकर उत्सव का आगाज किया। कार्निवाल परेड में 26 झांकियां शामिल हैं। इससे पहले सीएम ने माता हिडिंबा के मंदिर में दर्शन किए। वहीं, वन विभाग की ओर से पौधरोपण भी किया गया। सीएम जयराम ठाकुर, आइपीच मंत्री महेंद्र ठाकुर, वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर, सांसद रामस्वरूप शर्मा व बंजार विधायक सुरेंद्र शौरी ने पौधरोपण किया। विंटर कार्निवाल परेड के दौरान 134 महिला मंडल की सदस्यों की ओर से स्वच्छता और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश देने के लिए जागरूकता रैली निकाली गई।
कार्निवाल परेड में 26 टीमों सहित महिला मंडल व स्वयं सहायता समूह शामिल
खरोगी, बलसारी, भांडका, जगतसुख, करजां, शुरू, वशिष्ठ, सियाल, अलेउ, चिचोगा, नथान, शनाग, ढुंगरी, शलिंगचा, प्रीणी, छियाल, नसोगी, बराण, मनाली गांव, रायसन, भाटग्रां, भनारा, मनसारी, गायत्री जगतसुख, कौशल, छनाला, जगतसुख, भोष, बाणू, सोयल, गोजरा, गधेरनी, चरानग, कुलंग, चिचोगा, बराण, फलाईन, पारसा, गजां, अलेउ, शामिनाला, सजला, धमसू, सरसेई, खखनाल, रूआड, पलचान, मनाली गांव, 18 मील, बजगाडी, बगाणी, झोल, अरछंडी, काईस, चकलाडी, जटेड, लिंगन, सिमसा, बडाग्रां, कन्याल, छाकी, धामा, बश्कोला, महिली, बंदरोल, जोला, तंदला, कमसारी, सोयल, बैची, जोला, मलोगी, धमसू, रियाडा, छियाल, दशाल, शामंग, फोलल, डेफरी, कलाथ, मझाच, पनग्रां, पूजन, मशाड, बरोन, रूंगा, शिमली, नेरी, डोभा, हिमरी, रेगिन, शलीण, शुरू, पराडी, गधेरनी, अरछंडी, गुमिधार, रामपुर, पिछलीहार व 17 मील के महिला मंडलों सहित कुल 134 महिला मंडलों ने विभिन्न थीम पर झांकी प्रस्तुत की।
1976 में हुई थी शुरुआत
1976 में अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान मनाली के पहले निदेशक हरनाम सिंह ने शरद खेलों से विंटर कार्निवाल की शुरुआत की थी। 80 के दशक में विंटर खेलों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी जुड़ गए और सोलंगनाला से शुरू हुआ विंटर कार्निवाल मनाली के मनु रंगशाला में पहुंच गया। झांकी सहित शरद सुंदरी प्रतियोगियता भी इसका हिस्सा बन गई। धीरे धीरे कार्निवाल ने राष्ट्र स्तर का दर्जा हासिल कर लिया।
पौधा रोपकर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
मुख्य्मंत्री जयराम ठाकुर ने नए साल के उपलक्ष्य में पौधा रोपकर प्रदेशवासियों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस दौरान परिवहन, वन एवम युवा सेवाए एवं खेल मंत्री ठाकुर गोविंन्द ठाकुर, आईपीएच मंत्री महेंद्र ठाकुर, सांसद राम स्वरुप शर्मा, बंजार विधायक सुरेंद्र शौरी ने अपने नाम से पौधे रोपे।
प्रचार प्रसार के लिए और प्रयास करेगी सरकार
सीएम जयराम ठाकुर में घाटी के लोगों को रंग विरंगे कार्निवाल की बधाई दी। उन्होमे कहा कि कार्निवाल का मकसद पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ साथ महिला सशक्तिकरण व संस्कृति का शरक्षण व सवर्धन करना भी है। पूछने पर सीएम ने कहा कि कार्निवाल के प्रचार प्रसार में ओर अधिक प्रयास किए जाएंगे ताकि अधिक से अधिक पर्यटक मनाली में कार्निवाल का आनंद ले सके।