केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने शुक्रवार को कांग्रेस पर निशाना साधा क्योंकि पार्टी ने दावा किया है कि हिंदू महासभा के सह-संस्थापक विनायक दामोदर सावरकर और महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे के बीच शारीरिक संबंध थे। उन्होंने कहा कि पार्टी सावरकर को इसलिए गाली देती है क्योंकि वह जिन्ना को अपना आदर्श मानती है। वहीं महाराष्ट्र में कांग्रेस की सहयोगी पार्टी शिवसेना ने भी पार्टी पर निशाना साधा है।
गिरिराज सिंह ने कहा, ‘वह दिन दूर नहीं है जब वह (कांग्रेस) किताब पढ़ेंगे कि जिन्ना कितने अच्छे नेता थे। वह जिन्ना को आदर्श मानते हैं और यही कारण है कि वह सावरकर को गाली देते हैं।’ उनकी यह टिप्पणी ऐसे समय पर आई है जब कांग्रेस ने मध्यप्रदेश में कांग्रेस सेवा दल के 10 दिनों के कैंप में एक किताब बांटी। जिसमें दावा किया गया है कि गोडसे और सावरकर के बीच शारीरिक संबंध थे।
किताब में यह भी दावा किया गया है कि सावरकर ने अपने अनुयायियों को अल्पसंख्यक समुदाय की महिलाओं के साथ दुष्कर्म करने के लिए प्रेरित किया और 12 साल की उम में मस्जिद पर पत्थर फेंके थे। कांग्रेस पर हमला करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘कांग्रेस का सिर्फ एक एजेंडा है, देश को कमजोर करना और पाकिस्तान की भाषा बोलना। कांग्रेस उसी तरह का व्यवहार कर रही है जैसा कि 1947 से पहले जिन्ना किया करते थे।
शिवसेना बोली- सावरकर महान थे और रहेंगे
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अनुच्छेद 370, सर्जिकल स्ट्राइक, नागरिकता संशोधन कानून और तीन तालक और पाकिस्तान पर कांग्रेस का रुख हमेशा एक जैसा रहा है। वहीं शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने सेवा दल की किताब को लेकर कहा, ‘वीर सावरकर एक महान व्यक्ति थे और वह महान व्यक्ति ही रहेंगे। एक दल हमेशा उनके खिलाफ बोलता है। यह दिखाता है कि गंदगी उनके दिमाग में है चाहे वह कोई भी हों।’
अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने कांग्रेस के दावे को बताया हास्यास्पद
अखिल भारतीय हिंदू महासभा के अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणी ने कांग्रेस सेवादल की किताब को लेकर कहा, ‘पूर्व महासभा अध्यक्ष सावरकर जी के ऊपर लगे ये आरोप हास्यास्पद हैं। ठीक इसी तरह हमने सुना है कि राहुल गांधी होमोसेक्शुअल हैं।’