कोटा में बच्चों की मौत पर सियासत: मायावती ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को बर्खास्त करने की मांग की

राजस्थान के कोटा के एक अस्पताल में करीब 104 बच्चों की मौत पर सियासी बयानबाजी भी जारी है। कोटा में बच्चों की मौत पर गलहोत सरकार को निशाने पर लेने वाली बसपा प्रमुख मायावती ने मुख्यमंत्री को बर्खास्त करने की मांग की है। बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने राजस्थान के कोटा के जेके लोन अस्पताल में बच्चों की मौत के लिए राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को जिम्मेदार ठहराते हुये उन्हें पद से हटाये जाने की मांग की है।

मायावती ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा कि राजस्थान में 100 माताओं की कोख उजड़ने के मामले में कांग्रेस को केवल अपनी नाराजगी जताना ही काफी नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को चाहिए कि वह वहां के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को तुरंत हटा कर वहां अपने किसी सही व्यक्ति को सत्ता में बैठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह राज्य के लिए बेहतर होगा नहीं तो और भी माओं की कोख उजड़ सकती है।

उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री रह चुकी मायावती ने राजस्थान सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत का कोटा मामले में अपनी कमियों को छिपाने के लिए गैर-जिम्मेदराना एवं असंवेदनशील रवैया अपनाना तथा अब राजनैतिक बयानबाजी करना, अति शर्मनाक और निन्दनीय है।

गौरतलब है कि कोटा के जेके लोन अस्पताल में दिसंबर महीने में कुल 100 बच्चों की मौत हो गई। वहीं नए साल में चार बच्चों की मौत से यह आंकड़ा 104 हो गया है। हालांकि, केंद्र सरकार ने गहलोत सरकार की मदद का भरोसा जताया है और विशेषज्ञों की एक टीम को कोटा भेजा है।

admin2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *