मुंबई,। महाराष्ट्र मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद आज मंत्रालयों का बंटवारा होने की संभावना है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार बुधवार को मंत्रियों के विभागों को लेकर काफी देर तक महाअघाड़ी गठबंधन के तीनों दलों की बैठक हुई थी, सब दलों की नजर गृहमंत्रालय पर है जिसे लेकर पेंच अभी भी फंसा हुआ है। हालांकि इस पर सीएम उद्धव ठाकरे का कहना है कि कांग्रेस, शिवसेना और एनसीपी में विभागों के बंटवारे को लेकर आप सहमति बन चुकी है।
गौरतलब है कि सोमवार को महाराष्ट्र मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया था, जिसमें 36 मंत्रियों को शामिल किया गया था। हालांकि मंत्रिपरिषद के सदस्यों की संख्या अब 43 हो गई है जिसमें मुख्यमंत्री भी शामिल हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विभिन्न दलों के नेताओं ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ बातचीत के बाद मंत्रियों के विभागों के आवंटन को अंतिम रूप दे दिया गया है और सभी मुद्दों को सुलझा भी लिया गया है। गुरुवार को इसकी घोषणा होने की पूरी संभावना है।