चंडीगढ़. सेक्टर-40 के नारी जागृति मंच ने रविवार को करीब 9 घंटे प्याज बेचा। प्याज ज्यादा लेने के चक्कर में एक परिवार से दाे-दाे लाेग लाइन में लगे हुए थे। ऐसे में हुआ ये कि कुछ लाेगाें काे लाइन में खड़ा हाेने के बावजूद भी प्याज नहीं मिला ताे उन्हाेंने नाराजगी जताई।
मंच की प्रधान नीना तिवारी ने बताया कि उन्हाेंने 8 क्विंटल प्याज नाे प्राेफिट नाे लाॅस पर बेचने की प्लानिंग की थी लेकिन लोग ज्यादा आ गए, इसलिए 5 क्विंटल प्याज और मंगवाया गया। प्लास्टिक फ्री सिटी बनाने के उद्देश्य से मंच की ओर से लाेगाें काे कपड़े के 6000 बैग भी फ्री में बांटे गए।
मंच पर लगाया आरोप, अपने मेंबर्स को बेच दिया प्याज
नारी जागृति मंच की पिंक ब्रिगेड की ओर से सेक्टर-40 के श्री हनुमंत धाम मंदिर के नजदीक सस्ते दाम पर प्याज बेचने के लिए स्टाल लगाया गया। सुबह से 65 रु. प्रति किलो प्याज के लिए लाइन लग गई। लाइन में खड़े लोगों का आरोप था कि दो से तीन घंटे लाइन में लगने के बाद जब उनका नंबर आया तो प्याज नहीं मिला। लोगों का आरोप था कि ब्रिगेड ने अपने मेंबरों को ही प्याज दिया।
इसी वजह से जो लोग लाइन में लगे थे, उन्हें प्याज नहीं मिल पाया। एक महिला ने आरोप लगाया भीषण ठंड और कोहरे के बीच वह सुबह लाइन में लगी। चार घंटे लाइन में लगने पर जब उसका नंबर आया तो कहा गया प्याज खत्म हो गया है। मंच की प्रधान नीना तिवारी ने कहा कि उनके मेंबरों ने प्याज नहीं लिया। 13 क्विंटल प्याज बेचा। लोग दो-दो बार प्याज खरीदने आ रहे थे, यही वजह है कि सभी को प्याज नहीं मिल पाया।