Love Rashifal 2020: हर व्यक्ति चाहता है कि उसके नए साल की शुरूआत अच्छे काम और प्लानिंग के साथ हो, ताकि उसका पूरा साल बेहतर गुजरे। अपनी इस इच्छा को पूरा करने के लिए वो कभी खुद के लिए नए साल के रेजोल्यूशन बनाता है तो कभी पार्टनर की शिकायतें दूर करने के लिए प्लानिंग करता है। तो आइए देर किस बात की आज हम आपको बताते हैं सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा साल 2020। क्या इस पूरे साल आपकी लाइफ में बना रहेगा रोमांस या करना होगा खटास का सामना। आइए जानते हैं कैसा रहेगा 12 राशियों का कैसा है लव होरोस्कोप।
मेष-
साल 2020 आपकी लव लाइफ के लिए मिलाजुला रहेगा। अपने प्यार का इजहार अगर अभी तक नहीं किया है तो नए साल में फरवरी या मार्च के महीने में आप उनसे अपनी मोहब्बत का इजहार कर सकते हैं।
वृष-
लव पार्टनर के साथ तालमेल बनाकर चलने में ही आपकी भलाई है। रिश्ते में अहम की भावना आप दोनों के रिश्ते को कमजोर बना सकती है।
मिथुन-
अगर नए साल में आप अपने लवर के साथ शादी के बंधन में बंधना चाहते हैं तो ये साल इसके लिए परफेक्ट है।
कर्क-
कर्क राशि के जो लोग अभी तक सिंगल हैं उन्हें इस साल फरवरी- मार्च में साथी मिल सकता है। लेकिन जो लोग शादीशुदा है उन्हें थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है। ऐसे लोगों का एकस्ट्रा मैरिटल अफेयर उन्हें बदनामी के रास्ते पर ले जा सकता है।
सिंह-
इस साल ग्रह-नक्षत्र की स्थितियां आपके प्रेमी जीवन के लिए बहुत ज्यादा अनुकूल नहीं लग रही हैं। सावधानी बरतें वरना रिश्ता टूट भी सकता है।
कन्या-
इस वर्ष आप अपने साथी के साथ किसी शानदार जगह में घूमने जा सकते हैं। साल के मध्य में लव लाइफ और भी मधुर होगी।
तुला-
प्यार में जिद न करें, क्योंकि इससे आपका रिश्ता कमजोर होगा।अपने लव पार्टनर पर किसी तरह का दबाव न डालें।
वृश्चिक-
प्रियतम के साथ वैचारिक मतभेद होने से आपको परेशानी हो सकती है। यह साल आपकी लव लाइफ के लिए उतार-चढ़ाव भरा रहेगा।
धनु-
साल 2020 धनु राशि के लोगों के प्रेमी जीवन के लिए अच्छा है। इस समय आपके सारे गिले शिकवे दूर हो सकते हैं।
मकर-
लव पार्टनर के साथ के साथ अच्छे संबंध स्थापित होंगे।अगर आप लव मैरिज करने के बारे में सोच रहें तो आप आगे बढ़ सकते हैं।
कुंभ-
रिश्ते की शुरुआत में अपनी भावनाओं पर काबू करें। यह साल आपके प्रेमी जीवन में कठिनाईयां लेकर आएगा, लेकिन आपका रिश्ता अटूट बना रहेगा।
मीन-
साल 2020 में आपके प्रेम जीवन में सुधार देखने को मिलेंगे। पार्टनर के साथ रोमांस करने का भरपूर मौका मिलेगा।