देशभर में नागरिकता कानून और एनआरसी को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने जातीय जनगणना कराने की मांग की है। उन्होंने ट्वीट कर यह मांग की।
चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता और रांची के एक अस्पताल में भर्ती लालू ने ट्वीट किया कि कथित एनपीआर, एनआरसी और 2021 की भारतीय जनगणना पर लाखों करोड़ खर्च होंगे। सुना है एनपीआर में अनेकों अलग-अलग कॉलम जोड़ रहे है लेकिन इसमें जातिगत जनगणना का एक कॉलम और जोड़ने में क्या दिक्कत है? क्या 5000 से अधिक जातियों वाले 60 फीसदी अनगिनत पिछड़े -अतिपिछड़े हिंदू नहीं है जो आप उनकी गणना नहीं चाहते?
बता दें कि दिसंबर, 2017 से जेल में बंद लालू फिलहाल रांची में राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में इलाज करा रहे हैं।