रांची. पूर्व मंत्री सरयू राय ने नई सरकार के आने से पहले भवन निर्माण, पथ निर्माण और उर्जा विभाग की महत्वपूर्ण फाइलों को गुपचुप तरीके से जलाए जाने का आरोप लगाया है। इस संबंध में राय ने गुरुवार को मुख्य सचिव डीके तिवारी को पत्र लिखकर आगाह भी किया है।
राय ने पत्र में कहा कि संबंधित विभाग के कुछ अधिकारी फाइलों को घर भी ले गए हैं। इन विभागों और सचिवालय पर विशेष ध्यान देने का आग्रह किया है। राय ने कहा- उन्हें विश्वस्त सूत्रों से यह जानकारी मिली है कि पुलिस विभाग के स्पेशल ब्रांच एवं सीआईडी प्रभागों में कई महत्पूर्ण सूचनाओं से संबंधित कागजातों को नष्ट किया जा रहा है।
जमशेदपुर पूर्वी से विधानसभा चुनाव जीते हैं सरयू राय
रघुवर कैबिनेट में खाद्य आपूर्ति विभाग के मंत्री रहे सरयू राय ने विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जमशेदपुर पूर्वी से रघुवर दास के खिलाफ चुनाव लड़ा और उन्हें हराकर विधायक बने। सरकार में मंत्री रहते हुए वह कई मुद्दों पर रघुवर कैबिनेट के फैसलों का विरोध करते रहे। चारा घोटाले को उजागर करने के मामले में सरयू राय द्वारा लिखित पुस्तक चारा चोर, खजाना चोर चर्चित रही है। सरयू साइंस कालेज, पटना के मेधावी छात्र रहे हैं, 74 के जेपी आंदोलन के प्रमुख नेताओं में शामिल हैं। मधु कोड़ा लूटकांड भी सरयू राय ने किताब लिखकर घोटालों को उजागर किया था।